मुरैना
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चम्बल संभाग के बाल सुधार गृह किशोर न्याय भवन मुरैना पर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट बिमलेश मुढैया ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया व सुरक्षा गार्ड द्वारा शस्त्र सलामी दी गई। तत्पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य राकेश शिवहरे, नीरज गुप्ता, अधीक्षक अनूप नामदेव, लाइन्स क्लब के पदाधिकारी, बोर्ड के कर्मचारीगण, सुधार गृह का स्टाप, पुलिस गार्ड और किशोरगण, अन्य  कर्मचारी मौजूद थे।

Source : Agency